आदतों पर नियंत्रण कैसे रखे | How To Keep Control In Habits, How to Control 4 Habits,

 दोस्तों आदतें दो तरह की होती है How to control Bad Habits एक अच्छी आदत और दूसरी बुरी आदत और यह दोनों भी आदते सभी में पाई जाती है तो How to keep control in bad Habits आज हम इसी पर बात करेंगे की बुरी आदत से कैसे छुटकारा पाया जाए या फिर बुरी आदत को कैसे रोका जाए 

    





मेरा नाम सदा वनारे है 

और आज मैं आपको बताऊंगा कि चार बुरी आदतों को कैसे रोका जा सकता है अगर आप सही से प्रयास करेंगे तो बहुत भारी चार बुरी आदतों को आप रोक सकते हैं तो चलिए इन बुरी आदतों के बारे में जान लेते हैं और इस को कैसे रोका जाए एक भी बहुत अच्छे से समझ लेते हैं 

1) गुस्सा आने पर अपनी जुबान काबू में रखें 

गुस्सा आने पर अक्सर हम देखते हैं कि सबसे ज्यादा नुकसान जिसे गुस्सा आया है उसी का होता है मतलब अगर हमें गुस्सा आया है तो सबसे ज्यादा नुकसान हमारा ही होगा ना कि किसी और का और आजकल तो हम किसी चीज पर भी अपना गुस्सा उतार देते हैं अगर अपना मोबाइल हैंग हो रहा है तो हमें गुस्सा आता है और हम मोबाइल फोड़ देते हैं और ऐसे में हमारा ही नुकसान हो जाता है

आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों में भी गुस्सा बहुत आता है मतलब गुस्सा हर किसी में भरा पड़ा है फिर चाहे वह बड़ा हो या छोटा हो लेकिन कोई यह नहीं सोचता इस गुस्से को कैसे कंट्रोल किया जाए कुछ समझदारी लोग होते हैं जो गुस्से को कंट्रोल कर लेते हैं मतलब उन्हें पता रहता है कि गुस्से का सामने वाले पर कितना बहुत bad effects पड़ेगा जिससे कि वैल्यू कम हो जाएगी तो चलिए आज हम जान लेते हैं कि गुस्सा आने पर अपनी जुबान काबू में कैसे रखें मतलब ऐसा क्या किया जाए कि जिससे गुस्सा ना आए

जब भी आपको गुस्सा आए आप आईने के पास चले जाइए और अपने चेहरे को देखिए क्या आपको लगता है कि आपका चेहरा गुस्से आने के लायक है और जरा सोचिए कि इस गुस्से पर क्या होगा जिस पर हम गुस्सा निकाल रहे हैं क्या हमें उस पर गुस्सा निकालना चाहिए जब भी आपको गुस्सा आए आप कुछ भी करने से पहले 2 या 3 मिनट सोच लीजिए अगर आप सोचेंगे तो आपके इरादे बदल जाएंगे


2) किसी के घर जाओ तो अपनी आंखों पर कंट्रोल रखो

दोस्तों अक्सर हम काम के सिलसिले में किसी के घर जाते हैं या फिर कोई हमें घर पर बुला लेता है या फिर हम किसी के घर मेहमान जाते हैं तो हमें यह गलती कभी नहीं करनी चाहिए हमें वही देखना चाहिए जो वह व्यक्ति उसके घर में हमें दिखा रहा है ना कि अगल बगल में देखना चाहिए

बहुत बार हम देखते हैं कि जब भी कोई हमारे घर में मेहमान आता है या हम किसी के घर में मेहमान जाते हैं तब हमारा नजरिया कुछ अलग ही होता है या किसी का नजरिया कुछ अलग ही होता है वह घर के सभी कोने में देखता है घर में क्या क्या चीजे है इधर उधर देखता रहता है या फिर घर की औरतों को देखता है

किसी के घर में इधर-उधर देखते रहना यह बहुत गंदी आदत है अक्सर हम लोगों को देखते हैं कि वह इस तरह से देखते हैं कि मानो वह एक चोर है और उसी इरादे से इधर-उधर देखते रहते हैं घर का मालिक क्या बता रहा है उस पर ध्यान कम देते हैं और घर की इधर-उधर घर के अंदर सभी चीजों को देखते रहते हैं हमें इस आदत को सुधारना होगा हमें किसी के घर में या किसी को दूसरों के घर में कभी भी जाकर नहीं देखना चाहिए हम जिस काम के लिए आए हैं बस उसी काम के लिए उस घर के मालिक से बात करना चाहिए और निकल जाना चाहिए अगर ऐसी आदत हमारी रही तो कोई घर में नहीं बुलाएगा

3) सब कुछ बढ़िया हो तो अपना घमंड काबू में रखो

बहुत से लोग ऐसे होते हैं अगर उनका सब कुछ ठीक-ठाक है तो उनमें बहुत सारा घमंड आ जाता है और वह घमंड से बात करते हैं लेकिन यह कब तक चलेगा ए कभी ना कभी आदमी को नीचे या ऊपर आना ही पड़ता है कितना भी आदमी अमीर क्यों ना हो अगर किस्मत ने साथ नहीं दिया तो एक बार एक दिन वह गरीब बन जाएगा और अगर उसका घमंड हो ऐसा ही रहा तो उसे कोई नहीं पहचाने गा

 बार-बार हम देखते हैं कि लोगों को इतना घमंड आ जाता है कि वह खुद की पहचान भी भूल जाते हैं लेकिन यह घमंड सही नहीं रहता अगर हम घमंड के बदले प्यार से जिंदगी जी लेंगे और प्यार से बातें करेंगे चाहे आदमी छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब सभी के साथ अगर हम प्यार से बात करेंगे तो दुनिया बहुत खूबसूरत लगेगी घमंड से तो सिर्फ हम खुद खूबसूरत लगेंगे लेकिन प्यार से पूरी दुनिया खूबसूरत लगेगी

4) किसी की प्रॉपर्टी देखकर लालच को काबू में रखो

क्या आपको किसी की की प्रॉपर्टी देखकर लालच आ जाता है तो यह गलत बात है यह लालच हमें गलत दिशा में लेकर जाने वाला है क्योंकि किसी की प्रॉपर्टी देखकर जलन मैसेज करना बहुत गलत है उससे हमारे मन में गलत इरादे पैदा हो सकते हैं इसलिए किसी की प्रॉपर्टी  देखकर खुद में लालच नहीं आने देना चाहिए अगर आपको प्रॉपर्टी कमानी है तो मेहनत करो एक दिन आप बहुत प्रॉपर्टी कमा लेंगे

बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो जो किसी की निजी संपत्ति देखकर लालच में आ जाते हैं और सोचते हैं कि यह मेरे नाम पर कैसे होगा या फिर मैं इसका मालिक कैसे बनूंगा यह लालच बहुत बुरी है और इसको इसका बहुत बुरा परिणाम होता है







कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.