1 महीने में खुद को कैसे बदले | कैसे करें बदलाव | how to change one month

 1 महीने में खुद को बदलना कोई बड़ी बात नहीं है बस आपको लगातार कोशिश करते रहना चाहिए आप कामयाब जरूर होंगे लेकिन आपको कभी हार नहीं माननी चाहिए आपको खुद के अंदर चेंज लाते रहना चाहिए तभी आप खुद को बदल पाएंगे खुद की गलती है देखो खुद के स्वभाव में चेंज करो कि हम कहां कमी रह गए हैं हमने क्या कमी है जो लोग हमसे दूर भागते हैं हमें देखना चाहिए 

1) खुद की तुलना किसी और से करना बंद करें अपने आप की तुलना करना शुरू करें कि आप कल सप्ताह या 1 महीने पहले क्या थे जो आप हो वह भी किसी का सपना हो




लेख, sada vanare from India Maharashtra India 

हम अक्सर खुद की तुलना किसी और से करते हैं मतलब हम ऐसा सोचते हैं कि हम उनके जैसे हैं क्या यह सोचना गलत नहीं है हम किसी और के जैसे हैं हम ऐसा क्यों सोचते हैं हम सबसे अलग है हम ऐसा क्यों नहीं सोचते अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आपकी सोच एकदम बदल जाएगी अपनी तुलना खुद से करें मैं जैसा हूं वैसा कोई नहीं है

2) हर चीज के लिए हां कहना बंद कर दें यदि आपको लगता है कि आप सही हो तो सामने की गलती बताना शुरू करें

बहुत बार ऐसा होता है कि हम सबको हां कहते रहते हैं किसी को मना करते ही नहीं मतलब किसी ने कुछ भी बोला तो हम हां कह देते हैं क्या यह गलत नहीं है जो जिस चीज के बारे में हमें पता नहीं उसके बारे में हां कह देना यह तो साफ-साफ गलत है लेकिन अगर आपको खुद पर विश्वास है तो आप हां निश्चित कहिए और सामने की गलती आपको पता चलेगी अगर आपको उसके बारे में ज्ञान है तो अगर आपको किसी चीज के बारे में सही में जानकारी है तो आप सामने वाले की गलती निकाल सकते हैं वरना हां में हां मिलाकर कोई फायदा नहीं है इससे लोग आपको ऐसे ही समझेंगे कि हर चीज को हां बोलता है मतलब इसको कुछ पता ही नहीं है तो ऐसा कभी मत कीजिए जिस चीज के बारे में आपको पता है उसी के बारे में हां बोलिए जिसके बारे में नहीं पता तो नहीं बोलिए

3) सपने देखना बंद करो सपने देखते हो तो उन को हकीकत में बदलने के लिए मेहनत करना शुरू करो

आजकल हर कोई बहुत बड़े-बड़े सपने देखता है लेकिन मेहनत कोई नहीं करना चाहता क्योंकि मेहनत करना सबके बस की बात नहीं है मेहनत वही करता है जिसको सफल होना होता है जिसको काम में अभी सही नहीं चाहिए वही मेहनत करता है वरना सपने देख कर सो जाना यह तो सब की बात होती है सपने तो हर कोई देख सकता है लेकिन क्या उन सपनों को हर कोई पूरा कर सकता है

अगर आप बड़े बड़े सपने देखते हैं तो आपको वैस मेहनत भी करनी पड़ेगी
 सपने देखना गलत नहीं है लेकिन उन सपनों को अंजाम देना बहुत जरूरी है अगर आप कोई सपना देख रहे हैं तो आप उसके लिए मेहनत करो खुली आंखों से सपना देखो और इस मुकाम तक पहुंचने के लिए लगे रहो तभी वह सपना हकीकत में बदल जाएगा वरना सपने तो रोज देखता है आदमी लेकिन क्या सच में रोज उसके लिए मेहनत करता है हर किसी के बस की बात नहीं है अगर आप सपने देखते तो आप मेहनत जरूर करें आप एक दिन जरूर सफल हो जाओगे

4) सोशल मीडिया का उपयोग कम करो यहां पर बहुत कुछ है देखने के लिए आप क्या देखते हो यह आपके माइंड सेट पर निर्भर करता है इसलिए ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ना शुरू करो
आजकल सोशल मीडिया हर कोई चलाता है चाहे वह छोटा बच्चा हो या बुजुर्ग आदमी हो सोशल मीडिया सबके लिए बहुत जरूरी हो गया है अक्सर हम यूट्यूब फेसबुक टि्वटर इंस्टाग्राम इन सभी पर लगे रहते हैं कभी स्टोरी डालते हैं तो कभी रील्स देखते हैं आपको जानकर हैरानी होगी कि इन पर बहुत अच्छे भी बातें हैं अगर आप उन्हें भी देखते हैं तो आपके काम की हो सकती है आप को सोशल मीडिया से बहुत सारा न्याय और स्किल सीखने को मिलती है अगर आप सीखने का जुनून रखते हैं तो वरना टाइम पास के लिए तो सोशल मीडिया हर कोई देखता है चाहे वह पढ़ा लिखा हो या अनपढ़ हो लेकिन कभी कबार नान वर्धक किताबें पढ़ना भी जरूरी होता है आपके माइंडसेट पर बहुत असर करता है अगर आप कोई नया वर्धक किताब पढ़ते हैं तो और सोशल मीडिया पर क्या देखें और क्या ना देखें यह सभी आपके माइंडसेट पर है आप माइंड में क्या सेट करते हैं फनी वीडियो देखना या मोटिवेशनल वीडियो देखना और देखने से कोई फर्क नहीं पड़ता देखने के बाद उस पर एक्शन लेना भी बहुत जरूरी होता है तो सोशल मीडिया पर skill सीखो

5) दूसरों की कमियां निकालना बंद करें खुद के अंदर देखो की क्या कमियां है उनको सुधारने की कोशिश करो

बुधवार ऐसा होता है या दिन में कई बार ऐसा होता है कि हम दूसरों की कमियां जरूर निकालते हैं लेकिन क्या हम कभी खुद के अंदर झांक कर देखते हैं कि हमारे अंदर क्या कमी है हम खुद का कभी नहीं देखते हैं सिर्फ दूसरों का देखते हो और दूसरों की कमियां किसी और को बताते हैं क्या यह खुद के साथ नाइन साफ नहीं है हमें खुद की कमी देखनी चाहिए और उस कमी को पूरा करना चाहिए ना की किसी और की कमियां देखना किसी और की कमियां देखने से क्या होगा बस कुछ पल का सुकून मिलेगा या पल के लिए हसेंगे बाद में सब जैसा का तैसा ही रहेगा अपने अंदर जो कमी है उनको सुधारने की कोशिश जरूर करनी चाहिए तभी हम एक सक्सेस सफल आदमी बनेंगे सफल आदमी की यही निशानियां होती है कि वह खुद की कमी को देखता है और आगे बढ़ता है वहीं पर नहीं रुकता खुद की कमी को पूरा करता है पूरा करता है खुद के अंदर जो कुछ भी कोई कमी है मतलब किसी चीज में अगर वह सक्सेसफुल आदमी अधूरा है या उसके पास अधूरा ज्ञान है तो उसे वह पूरा हासिल करके रहता है और वह दूसरे के प्रति कभी नहीं सोचता ऐसा गलत किस में क्या कमी है वह एक सक्सेसफुल आदमी कभी नहीं सोचता वह खुद के बारे में सोचता है और खुद को डिवेलप करता रहता है

दोस्तों अगर आपको 1 महीने में खुद को बदलना है तो आपको अपने अंदर झांक कर देखना होगा और खुद को बदलना होगा किसी और के बारे में नहीं सोचना है हमें हमें खुद के बारे में सोचना है और खुद के लिए ही करना है क्योंकि दुनिया कुछ करने के बाद ही मानती है वरना ऐसे ही एक साधारण व्यक्ति समझ कर भूल जाती है क्योंकि जिसने सक्सेस हासिल की है उसके पीछे सारी दुनिया है और जो कुछ नहीं कर सका वह घर पर ही है और उसे पूछने वाला कोई नहीं है 

धन्यवाद  लेख, sada vanare 

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.